Voice Of The People

शिक्षा मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए किया बड़ा ऐलान, 10वीं  पास अग्निवीरों को NIOS से मिलेगा 12वीं पास का सर्टिफिकेट

- Advertisement -

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सेना, नौसेना और वायु सेना में सैनिकों की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना लांच की थी. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इससे रोजगार के मौके बढ़ेंगे. योजना के तहत सेना में भर्ती होने वालों को अग्निवीर कहा जाएगा.

मोदी सरकार की नई योजना ‘अग्निपथ’ के अग्निवीरों के कैरियर की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्रालय एक विशेष प्रोग्राम शुरू करेगा जिसके तहत दसवीं पास अग्निवीर अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाते हैं एनआईओएस के माध्यम से 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं. 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र उच्च शिक्षा और नौकरी के लिए मान्य होगा.

अग्निपथ स्कीम पर मचे हंगामे के बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट के माध्यम से 10वीं पास अग्निवीरों के लिए आज बड़ी घोषणा की है. धर्मेंद्र प्रधान ने बताया है कि ‘अग्निवीर के लिए स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा रक्षा मंत्रालय के परामर्श से एक विशेष प्रोग्राम आरम्भ करने की पहल स्वागत योग्य कदम है. इसके तहत 10वीं पास अग्निवीर अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए NIOS के माध्यम से 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं.’

‘NIOS का 12वीं पास प्रमाण-पत्र पूरे देश में नौकरी और उच्च शिक्षा दोनों उद्देश्यों के लिए मान्यता प्राप्त है जो अग्निवीर को जीवन में प्रगति के लिए विभिन्न अवसर प्रदान करेगा. शिक्षा मंत्रालय अग्नीपथ योजना को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. अग्निवीर उच्च शैक्षणिक योग्यता और कौशल हासिल करके समाज में रचनात्मक भूमिका निभाएंगे.’

 

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Latest