दिल्ली की राजिंदर नगर सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. इसी को लेकर जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी और उनकी टीम ने राजिंदर नगर उपचुनाव को लेकर एग्जिट पोल की तैयारी शुरू कर दी है. एग्जिट पोल के नतीजे 23 जून 2022 को शाम 6 बजे के बाद रिलीज होंगे.
Team Jan Ki Baat is on the ground in #RajinderNagar to reflect the pulse of the people ahead of the Jan Ki Baat Exit Poll on Rajinder on 23rd June. Which narrative will work on the ground ?
1) Local candidate vs Outsider
2) Symbol Election in favor of incumbent.@pradip103 pic.twitter.com/M8HA3plLJW— Jan Ki Baat (@jankibaat1) June 19, 2022
दरअसल, दो साल पहले राजिंदर नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा चुनाव जीते थे, लेकिन उनके राज्यसभा सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई. अब इस सीट पर होने जा रहे चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है.
Pradeep Bhandari: We have started the preparations for Jan Ki Baat Exit Poll on Rajinder By-Poll. Exit poll will release on 23rd June 2022 post 6 PM.#RajinderNagar #RajinderNagarPoll #PradeepBhandari #JanKiBaatPoll@pradip103 pic.twitter.com/rXwAmiZTY2
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) June 18, 2022
जन की बात के सोशल मीडिया हैंडल पर मिलेंगे नतीजे
जनता की नब्ज जानने के लिए प्रदीप भंडारी और टीम जन की बात राजिंदर नगर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर मैदान पर उतर चुके हैं. राजिंदर नगर सीट पर उपचुनाव के नतीजे को लेकर जन की बात का एग्जिट पोल 23 जून 2022 को शाम 6 बजे के बाद रिलीज होगा. एग्जिट पोल के नतीजे जन की बात के ट्विटर और जन की बात के हरेक सोशल मीडिया हैंडल पर रिलीज होंगे.
Interacting with residents of #RajinderNagar assembly constituency. This prestigious By- Poll is important for both @BJP4Delhi & @AamAadmiParty in context of the Future Political Narrative in Delhi. Watch @jankibaat1 on 23rd June for the Exit Poll on Rajinder Nagar. pic.twitter.com/Nxq3p8HMpD
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) June 20, 2022
दिल्ली विधानसभा में सभी वार्ड का किया था सटीक आकलन
दिल्ली विधानसभा 2020 के चुनाव में जन की बात देश का इकलौता ऐसा सर्वे था जिसने सटीक आंकड़े प्रस्तुत किए थे. जन की बात ने न केवल यह बताया था कि हवा किसके पक्ष में बह रही है बल्कि यह भी बताया था कि किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी और किस पार्टी का वोट शेयर कितना रहेगा. दिल्ली में 250 से अधिक वार्ड है और 70 विधानसभा सीटें हैं. जन की बात ने पहले ही बता दिया था कि आम आदमी पार्टी की 61 के आसपास सीट रहेगी और आम आदमी पार्टी को 62 सीट मिली. इसके साथ ही जन की बात ने बताया था कि बीजेपी को 8 सीट मिल सकती है और बीजेपी को 8 सीटें प्राप्त हुई थी. वहीं जन की बात ने आम आदमी पार्टी के लिए 53% वोट शेयर आकलन किया था जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए 38 से 40% का वोट शेयर किया था जबकि नतीजे भी इसी के बीच आए.