राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन की वजह से दिनदहाड़े जिहादियों ने कन्हैयालाल नाम के एक हिंदू टेलर की गला रेत कर हत्या कर दी. चौंकाने वाली बात यह है कि 17 जून को ही आरोपियों ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह कन्हैयालाल की हत्या कर देंगे. उन्होंने बकायदा इसका वीडियो भी जारी किया था. इसके बाद मंगलवार को अपने शो जनता का मुकदमा पर शो के होस्ट प्रदीप भंडारी ने सबसे पहले कन्हैया लाल के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.
With more than 152K tweets, Pradeep Bhandari's call for exemplary punishment against #KanhaiyaLal's killers get unanimous support across the country.
Watch Pradeep Bhandari raise #JusticeForKanhaiyaLal only on India News.@pradip103 @JMukadma @IndiaNews_itv pic.twitter.com/F5ZKuzaRg8— Jan Ki Baat (@jankibaat1) June 28, 2022
प्रदीप भंडारी की मुहिम ट्विटर पर टॉप-2 ट्रेंड पर रही
प्रदीप भंडारी की इस मुहिम को देशभर में काफी समर्थन मिल रहा है. अब यह मुहिम प्रदीप भंडारी के साथ-साथ पूरे देशवासियों की मुहिम बन चुकी है. मंगलवार को इंडिया न्यूज़ पर 8 बजे जनता का मुकदमा शो में प्रदीप भंडारी द्वारा कन्हैयालाल के कातिलों के खिलाफ उठाई गई मुहिम के बाद सोशल मीडिया हैंडल टि्वटर पर यह टॉप- 2 पर #JusticeForKanahiyaLal के नाम से ट्रेंड पर था. अभी तक ट्विटर पर इस मुहिम को तीन लाख से ज्यादा लोगों का समर्थन मिल चुका है और अब देशवासी कन्हैया लाल के हत्यारे जिहादी आतंकवादियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.
'उदयपुर में कट्टरपंथियों ने एक हिंदू दर्जी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी, सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था, लेकिन उसके बाद भी जुबैर का समर्थन करने वाली पूरी लॉबी खामोश है' –
जनता का मुकदमा पर देखिए @pradip103 की दलील. #JusticeForKanhaiyaLal pic.twitter.com/fP15IBblIe
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) June 28, 2022
मंगलवार को उठाई थी कन्हैयालाल के इंसाफ की मांग
कल अपने शो में प्रदीप भंडारी ने कन्हैयालाल के कातिलों पर मुकदमा करते हुए कहा कि,’जानते हैं कन्हैया की क्या गलती थी, उसने कानून का पालन किया, उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की, उसने 6 दिन अपनी दुकान बंद रखी और फिर सोचा कि अशोक गहलोत की पुलिस उसको सुरक्षा देगी. पर वही सर तन से जुदा वाली मानसिकता ने जो नूपुर शर्मा को मारने की कोशिश कर रही थी उसने आज कन्हैयालाल का गला काट दिया. कन्हैया कि सिर्फ गलती नूपुर शर्मा का मौखिक समर्थन था. जून 17 से जून 28 तक राजस्थान पुलिस ने कार्यवाही क्यों नहीं की? मैं और आप सिर्फ देखते रहेंगे और यह कट्टरपंथी कानून हाथ में लेकर सर तन से जुदा करते रहेंगे…
Why did the Rajasthan Police not act after July 17 when there was a threat perception against KanhaiyaLal ? Why are those who speak on #Zubair, silent on KanhaiyaLal's Talibani murder? Hindu lives matter!#JusticeForKanhaiyaLal pic.twitter.com/tkeB2wJMSu
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) June 28, 2022