Voice Of The People

जापान के पूर्व PM शिंजो आबे पर हैंडमेड गन से हुआ हमला, जानें क्या है जपानी गन लॉ

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) को शुक्रवार को गोली मार दी गई. जिस समय आबे पर फायरिंग हुई वे एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे. उन्हें तुरत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, कुल दो गोलियां चली थीं. जिस संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया गया है वह 41 साल का है. उसका नाम यामागामी तत्‍सुका (Yamagami Tetsuya) है और कहा जा रहा है कि वो जापान की नेवी का ऑफिसर रहा है. उसके पास से बंदूक भी बरामद कर ली गई है.

जिस बंदूक से आबे पर हमला किया गया है, वो एक होममेड हथियार है. इसे डक्‍ट टेप और पाइप्‍स को मिलाकर तैयार किया गया था. हमलावर ने गन को इस तरह डिजाइन किया था कि वह कैमरे की तरह दिखे. इसके लिए उसने गन पर काली पॉलीथिन को भी लपेटा था.

जापान में कई सालों से जनरलिज्म करने वाले अमेरिकी जर्नलिस्‍ट निकोलस क्रिस्‍टॉफ की मानें तो यहां पर गन हासिल करना अपने आप में चैलेंज है. लेकिन संगठन याकुजा से जुड़े लोग बड़ी आसानी से हथियार का जुगाड़ कर लेते हैं. जापानी मीडिया के मुताबिक यामागामी मैरिटाइम सेल्‍फ डिफेंस फोर्स का मेंबर रहा है. वो करीब तीन साल तक सेना का हिस्‍सा रहा और साल 2005 में रिटायर हो गया.

जापान में कानूनों के तहत सिर्फ शॉटगन और एयर राइफल्‍स को ही बिक्री की अनुमति मिली हुई है. हैंडगन को कानूनी मान्‍यता नहीं मिली है. मगर इन दोनों ही तरह की बंदूकों को हासिल करना बहुत म‍ुश्किल है. खरीददारों को पूरा दिन इंतजार करना पड़ता है. एक लिखित परीक्षा और शूटिंग रेंज टेस्‍ट के बाद बंदूक मिलती है. शूटिंग रेंज में टेस्‍ट को 95 फीसदी की एक्‍यूरेसी के साथ पास करना जरूरी होता है. इसके अलावा मेंटल हेल्थ चेकअप और ड्रग टेस्‍ट भी होता है. साथ ही बैकग्राउंड चेक को भी पास करना बहुत जरूरी है. बैकग्राउंड चेक में ये देखा जाता है कि बंदूक खरीदने वाले का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड तो नहीं, उस पर कोई कर्ज तो नहीं, किसी ऑर्गनाइज्‍ड क्राइम में वो शामिल तो नहीं रहा और साथ ही साथ परिवार और दोस्‍तों के साथ उसके संबंध कैसे हैं

Must Read

Latest