बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. 5 साल बाद फिर से नीतीश कुमार की पार्टी JDU और BJP के बीच गठबंधन टूट गया है। सूत्रों के मुताबिक राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी की बैठक हो रही है। यहां तक कि तेजस्वी यादव अपने सभी विधायकों से समर्थन पत्र पर साइन करा लिए हैं. राजद जदयू को समर्थन देने जा रही है।
#BiharPoliticalCrisis | In the JD(U) meeting today, all MLAs and MPs of the party supported CM Nitish Kumar's decision and said that they are with him. They said that they will always be with him, whatever he may decide: Sources
(File photo) pic.twitter.com/pmCqkZaJWj
— ANI (@ANI) August 9, 2022
इसी बीच राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मिलने का समय मांग लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार बजे के आसपास राजभवन जायेंगे। तेजस्वी भी उनके साथ होंगे। राजभवन के पास सुरक्षा बढ़ाई गई है। ट्रैफिक के अधिकारी राजभवन के सामने पहुंच चुके हैं।
BREAKING :
Latest update: Sources say Nitish Kumar – Guv Phagu Chauhan's meet could happen at 4 pm. #NitishKumar #BiharPolitics @pradip103
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) August 9, 2022
कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान ने कहा है की नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे। सब कुछ तय हो गया है।
2013 से ही धोखा दे रही है बीजेपी : नीतीश कुमार
बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के फैसले के बाद से जेडीयू बीजेपी पर हमलावर हो गई है। सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि बीजेपी 2013 से ही धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची। इसके साथ ही हमेशा बीजेपी ने अपमानित किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमें खत्म करने की साजिश रची। इससे पहले जेडीयू की बैठक में एनडीए से अलग होने और बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया गया।