राष्ट्रम स्कूल ऑफ पब्लिक लीडरशिप और जन की बात ने एक दूसरे के साथ करार किया है ताकि मीडिया और सेफोलॉजी के क्षेत्र में आने वाले छात्रों को तैयार किया जा सके। जो भी छात्र मीडिया में आने की जिज्ञासा रखते हैं उनको जन की बात और प्रदीप भंडारी के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही छात्रों को इलेक्शन के दौरान अनेक राज्यों में जाने का मौका मिलेगा और वहां की जमीनी राजनीति को समझने में काफी मदद मिलेगी।
JAN KI BAAT & RASHTRAM SCHOOL OF PUBLIC LEADERSHIP, @RishihoodUni HAVE COME TOGETHER TO PROVIDE THE BEST OPPORTUNITIES IN THE FIELD OF PSEPHOLOGY, & MEDIA. GET MENTORED FOR 18 MONTHS THROUGH PG DIPLOMA LEADING TO 2024 ELECTIONS. DM RASHTRAM TO APPLY. pic.twitter.com/lEt1Ca57nm
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) August 30, 2022
जन की बात के इस करार के बाद जन की बात की टीम राष्ट्रम स्कूल ऑफ पब्लिक लीडरशिप के छात्रों से सीधा संवाद स्थापित करेगी और जो भी छात्र मीडिया के क्षेत्र में या फिर भारतीय राजनीति को करीब से अनुभव करना चाहते हैं, उनसे संपर्क करेगी और उन्हें अपने साथ जोड़ेगी। राष्ट्रम स्कूल ऑफ पब्लिक लीडरशिप के सह संस्थापक और निदेशक साहिल अग्रवाल ने भी जन की बात और प्रदीप भंडारी के साथ इस करार पर प्रसन्नता जाहिर की।
I am delighted that @jankibaat1 & Rashtram School of Public Leadership @RishihoodUni have come together to provide opportunities to youngsters interested in the field of electioneering, Psephology, & media . 1/2 pic.twitter.com/eS3Cuf5FK9
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) August 30, 2022
राष्ट्रम स्कूल ऑफ पब्लिक लीडरशिप और जन की बात के बीच हुए करार के मौके पर प्रदीप भंडारी ने कहा, “राष्ट्रम स्कूल ऑफ पब्लिक लीडरशिप के साथ जन की बात की पार्टनरशिप भारतीय मीडिया क्षेत्र को युवा और प्रतिभाशाली प्रोफेशनल्स को तैयार करने में मदद करेगी। ये युवा सिर्फ भारतीय चुनावी राजनीति का ही विश्लेषण नहीं करेंगे बल्कि भारत को आगे बढ़ाने में भी योगदान देंगे। मुझे राष्ट्रम स्कूल ऑफ पब्लिक लीडरशिप के साथ करार करते हुए काफी प्रसन्नता महसूस हो रही है।”
वहीं इस साझेदारी पर राष्ट्रम स्कूल ऑफ पब्लिक लीडरशिप के सह संस्थापक और निदेशक साहिल अग्रवाल ने कहा, “यह साझेदारी सार्वजनिक नीति, राजनीति, चुनाव और आख्यानों को समझने वाले युवाओं की एक महत्वपूर्ण प्रतिभा आवश्यकता को हल करने का प्रयास करती है। प्रदीप भंडारी जैसे एक प्रसिद्ध विशेषज्ञ और जन की बात जैसी मीडिया कंपनी के साथ साझेदारी में हमारा लक्ष्य भारत के भविष्य के लीडर्स को वास्तविक जीवन का प्रदर्शन और एक मजबूत सलाह देना है।”