Voice Of The People

क्या आप जानते है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर क्या है मोदी सरकार की तैयारियां

केंद्र की मोदी सरकार अपने ऐतिहासिक फैसलों के साथ साथ समय पर कार्य करने के लिए देश ही नहीं विदेश भी विख्यात है. इसी कड़ी में अब एक और ऐतिहासिक काम देश के नाम होने जा रहा है. देश को आज एक नया नाम और नया दौर मिलने वाला है.

अगर सही मायनों में कहा जाए तो ये नया भारत का नया रूप है. आज पीएम मोदी राज पथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने वाले है. ये कर्तव्य पथ इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक जाने वाली सड़क ही है, जिस पर रिपब्लिक डे परेड्स होते हैं. इसके दोनों तरफ के क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहते हैं. मोदी सरकार सेंट्रल विस्टा नए सिरे से डेवेलप कर रही है.

आपको बता दें कि, दिल्ली के राजपथ, जो अंग्रेजों के समय किंग्सवे हुआ करता था उसे आजादी के बाद राजपथ किया गया. लेकिन अब मोदी सरकार गुलामी के हर निशान नाम और पहचान को बदलना चाहती है. पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अमृत काल का ऐलान करते हुए 2047 तक का देश को लक्ष्य भी दिया है.

ये कर्तव्यपथ इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक जाने वाली सड़क ही है, जिस पर रिपब्लिक डे परेड्स होते हैं. इसके दोनों तरफ के क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहते हैं. जहाँ राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, संसद भवन, रेल भवन, रक्षा भवन, कृषि भवन समेत कई सरकारी इमारतें हैं. मोदी सरकार सेंट्रल विस्टा नए सिरे से डेवेलप कर रही है. जिसमें नया संसद भवन, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के लिए नए घर और कई दफ्तर बनाए जा रहे हैं.

इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 20 हजार करोड़ बताई जा रही है.

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest