कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे।” इस पोस्ट के साथ कांग्रेस ने आरएसएस की ड्रेस में आग लगाते हुए की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें धुआँ भी उठ रहा है। कांग्रेस ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करने और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करनी है।
To free the country from shackles of hate and undo the damage done by BJP-RSS.
Step by step, we will reach our goal.#BharatJodoYatra 🇮🇳 pic.twitter.com/MuoDZuCHJ2
— Congress (@INCIndia) September 12, 2022
अमित मालवीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा, “कांग्रेस ने सिर्फ 5 दिनों में अपने रंग दिखा दिए हैं! नेल्ली से भागलपुर तक, खैरलांजी से गोधरा तक, हाशिमपुरा से लेकर सिख जनसंहार तक, संगठित हिंसा पर फली-फूली पार्टी कभी भी जोड़ो भारत नहीं कर सकती। कांग्रेस Evil है और ये इतिहास के कूड़ेदान तक ही सीमित रहने के लायक है।”
The Congress has bared its fangs in just 5 days! A party that has thrived on organised violence, from Nellie to Bhagalpur, from Khairlanji to Godhra, from Hashimpura to the Sikh genocide, can never Jodo Bharat.
Congress is evil. It deserves to be confined to dustbin of history. https://t.co/OD8bvgiGgM
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 12, 2022
भारत तोड़ो और आग लगाओ’ यात्रा है: संबित पात्रा
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा, “ये भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि ‘भारत तोड़ो और आग लगाओ’ यात्रा है। ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया है।
बीजेपी समर्थक प्रीती गांधी ने लिखा, “ये कोई विज्ञापन नहीं, ये जान से मारने की खुली धमकी है। कांग्रेस आग लगाकर देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करना चाहिए। इस तरह का नकरातमक और विनाशकारी राजनीतिक कैम्पैन मैंने कभी नहीं देखा।”
This is not an advertisement, it is an open threat to kill!!
Congress wants to "set the country free from the shackles of hate" by setting fire!!
Never seen a political campaign more negative & destructive as this!! pic.twitter.com/h8N74EyJu3
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) September 12, 2022