मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर से विवादों में हैं। तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मसाज करा रहे हैं। तिहाड़ जेल के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि,सत्येंद्र जैन बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं और कोई दस्तावेज देख रहे हैं। इस दौरान एक शख्स उनके पैर में मसाज कर रहा है। सत्येंद्र जैन अपने पैर उसके ऊपर रखकर मसाज करा रहे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं। शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप सरकार ने जेल नियमों का उल्लंघन किया और सजा की जगह सत्येंद्र जैन को पूरा वीवीआईपी मजा दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी जेल के नियमों का उल्लंघन कर रही है। इस तरह आधिकारिक पद का दुरुपयोग वसूली और मसाज के लिए हो रहा है। केजरीवाल का शुक्रिया।
So instead of Sazaa – Satyendra Jain was getting full VVIP Mazaa ? Massage inside Tihar Jail? Hawalabaaz who hasn’t got bail for 5 months get head massage !Violation of rules in a jail run by AAP Govt
This is how official position abused for Vasooli & massage thanks to Kejriwal pic.twitter.com/4jEuZbxIZZ
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 19, 2022
वही, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में सत्येंद्र जैन पांच महीनों से जेल में हैं, लेकिन अब तक उन्हें मंत्री पद से नहीं हटाया गया। अब ये वीडियो सामने आया है, जिसके बाद सिद्ध हो जाता है कि जिसको केजरीवाल कट्टर ईमानदार बता रहे थे, वो कट्टर बेईमान और ठग निकले। केजरीवाल महाठग हैं और उनके सभी मंत्री ठग हैं। गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि ऐसा व्यक्ति जिस पर आरोप है, वो कैबिनेट में बना रहे ये चिंताजनक है। गौरव भाटिया ने कहा कि जेल मंत्रालय दिल्ली सरकार के आधीन है। अब मालिश के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि जेल के नियमों को तार-तार किया गया की नहीं?
The 'kattar beimaan' thug is taking a massage in jail by violating laws.He's jailed for 5 months now but has still not been sacked as a minister. Video shows VVIP culture. We're asking you questions after seeing the video, Arvind Kejriwal where are you hiding?: Gaurav Bhatia, BJP https://t.co/16uslxQtc4 pic.twitter.com/GNRY67sPv9
— ANI (@ANI) November 19, 2022
बता दें कि इस सप्ताह दिल्ली की तिहाड़ जेल के सुप्रिटेंडेट को सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया।