Voice Of The People

कंझावला कांड की जांच में सनसनीखेज मोड़: दूसरी लड़की ने कन्‍फर्म किया कि यह एक हादसा था

कंझावला कांड की जांच में सनसनीखेज मोड़ आ गया है। सोमवार शाम तक पुलिस ने दूसरी लड़की को ढूंढ निकाला। उसने कन्‍फर्म किया कि यह एक हादसा था।

पुलिस ने दोनों लड़कियों की एक होटल में मौजूदगी की पुष्टि की है। हादसे से पहले दोनों वहां कुछ दोस्‍तों संग एक बर्थडे पार्टी में गई थीं। इन दोस्‍तों से भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी दूसरे कैरिज-वे पर होने की वजह से दो-दो परमानेंट पुलिस पिकेट्स से बच गए। उनकी रफ्तार लगातार 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच रही। अपने कैरिज-वे पर पिकेट से ठीक पहले उन्‍होंने यू-टर्न लिया।

इस बीच दिल्ली पुलिस ने बताया है कि आज ही मतृका का अंतिम संस्कार होगा और दोपहर बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. इस बीच मृतका के घर और आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दी गई है. तो चलिए जानते हैं दिल्ली सुल्तानपुर घटना से जुड़े सभी अपडेट.

Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest