गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के अंदर अपनी एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सभा में जनता के सामने 2019 के लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि, जब 2019 में वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे उस वक्त राहुल गांधी भी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा ने कहा था कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने सीधा जवाब देते हुए कहा आप लोग भी अपने टिकट बुक करवा लीजिए 1 जनवरी 2024 को गगनचुंबी भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
आपको बता दें कि इस वर्ष त्रिपुरा नागालैंड मेघालय में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं. जिसके मद्देनजर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. भारतीय जनता पार्टी लगातार जनसभा और पार्टी की मीटिंग के तहत आने वाले चुनाव को लेकर रूपरेखा व रणनीति को तैयार कर रही हैं.