Voice Of The People

निधि के बहाने किस को बचाने की कोशिश कर रही है पुलिस?- प्रदीप भंडारी की दलील

बुधवार को अपने शो जनता का मुकदमा पर शो के होस्ट प्रदीप भंडारी ने अंजलि कि दोस्त निधि के झूठे बयानों पर आज का मुकदमा किया।

प्रदीप भंडारी ने कहा कि, यह तो क्लियर हो चुका है दोस्तों की निधि झूठ बोल रही है पर उससे भी ज्यादा यह क्लियर है कि कोई उससे झूठ बोल रहा है मैं आपके सामने कुछ तथ्य रख कर यह साबित करना चाहता हूं

पहला जब भी निधि अपना बयान देती है उसके आसपास पुलिस वाले मौजूद रहते हैं गौर से देखिए वह बात करते वक्त भी किसी की तरफ देखती है जैसे वह अपने आकाश से पूछ रही है कि क्या वह स्क्रिप्ट के हिसाब से केस को भटका रही है कि नहीं

विरोधाभास सामने हैं 1.5 मिनट के टाइम पर सीसीटीवी से निधि और अंजलि बाहर निकलती है ठीक 1:35 पर एक सीसीटीवी में निधि घर पर दिखती है और 7 सीसीटीवी मीडिया को दिए जाते हैं पर जिस जगह पर स्कूटी को ठोकर लगी थी उसी जगह का सीसीटीवी नहीं है ऐसा कैसे क्या पुलिस को यह बात पहले दिन से पता थी, किसने सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ की और किसके कहने पर

पहले दिन पुलिस कहती है एक्सीडेंट, फिर पुलिस कहती है एक और लड़की निधि भी इसमें शामिल है फिर अब निधि अंजली के चरित्र हनन करने में लगी है और अपने आप को एक सीधी-सादी लड़की दिखाने में लगी है कि अंजलि शराब पीती थी मैं नहीं निधि का बॉयफ्रेंड था वगैरा-वगैरा यह मनोहर कहानियां कौन निधि को कहने के लिए कह रहा है?

निधि के बहाने किस को बचाने की कोशिश कर रही है दिल्ली पुलिस? दोस्तों ध्यान से सोचें एक 20 साल की लड़की जो दिल्ली में 47 मिनट 13 किलोमीटर तक घसीटते गई और कोई पुलिस के जवानों को नहीं पता चला सब बात कर रहे हैं कि अंजली का करैक्टर कैसा था वगैरा-वगैरा।

दोस्तों जरा उस मां के बारे में सोचें जिसने अपने परिवार की 20 साल की बेटी को खो दिया उस पर क्या बीत रही है।अगर आज देश एकजुट होगा दिल्ली एकजुट होगा तब भी वह मास्टरमाइंड जिस को बचाने की कोशिश की जा रही है वह साजिश रोकी जा सकती है वरना आज अंजलि है कल कोई और भी हो सकता है

SHARE

Must Read

Latest