भारत के ओलंपिक पदकवीरों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत कई खिलाड़ियों ने कहा है कि बृजभूषण शरण सिंह अपनी मनमानी करते हैं और फेडरेशन में उनका तानाशाही रवैया जारी रहता है।
सूत्रों के अनुसार इसको लेकर खिलाड़ियों ने धरना दिया और उसके बाद खेल मंत्री ने उन्हें बात करने के लिए बुलाया था। जब मंत्रालय में उनकी बात चल रही थी। उस दौरान मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया कि हम एक तीन सदस्यीय कमेटी बना देते हैं जो फेडरेशन के सारे काम देखेगी और उस कमेटी के तीनों नाम आप लोग दे दीजिए।
लेकिन अभी तक खिलाड़ियों की ओर से कोई नाम नहीं दिया गया है, जिसकी वजह से मामला अटका हुआ है और खिलाड़ियों का धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है।