Voice Of The People

मोरबी पुल हादसा मामले में ओरेवा कंपनी के मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, प्रदीप भंडारी ने चलाई थी मुहीम

गुजरात के मोरबी जिले में पिछले साल अक्टूबर 2022 में हुए ब्रिज हादसे मामले में ओरेवा कंपनी के मालिक जयसुख पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। दरअसल, गुजरात पुलिस ने ब्रिज पुल गिरने के महीनों बाद, जिसमें 141 लोगों की जान चली गई थी, पुलिस ने पुल के नवीनीकरण, संचालन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार फर्म के एमडी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बता दें कि जनता का मुकदमा शो पर प्रदीप भंडारी ने भी मुहीम छेड़ रखी थी और मालिक के गिरफ्तारी की मांग की थी।

वहीं,वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने जयसुख पटेल के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही पुलिस जयसुख पटेल को गिरफ्तार कर लेगी।

पुलिस ने रविवार को अजंता ओरेवा ग्रुप के प्रमोटर जयसुख पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इसके साथ ही पुलिस ने पटेल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है, जिसकी कंपनी अंग्रेजों के जमाने के सस्पेंशन ब्रिज के संचालन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार थी।

SHARE

Must Read

Latest