त्रिपुरा चुनाव 2023 को लेकर आज जन की बात की टीम ने अपना ओपिनियन पोल हैडलाइन त्रिपुरा व नेशनल न्यूज़ चैनल इंडिया न्यूज़ पर जनता के बीच रखा. इस दौरान प्रदीप भंडारी ने तमाम बड़ी बातें और त्रिपुरा चुनाव से जुड़ी अहम बातों के साथ-साथ मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित करते हुए यह बताया कि त्रिपुरा इस बार किस तरह से चुनाव करेगा और यहां की जनता किसे अपना आने वाले समय में नेता और किसे अपनी सरकार के रूप में चुनने वाली है.
जन की बात के ओपिनियन पोल के अनुसार त्रिपुरा में एक बार फिर से कमल का फूल खिलता दिखाई दे रहा है.बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में फिर से स्थापित होने की ओर अग्रसर दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि बीजेपी गठबंधन की सरकार जन की बात की पोल के अनुसार एक बार फिर से बनती दिखाई दे रही है.
1:- ओपिनियन पोल 15 दिन का चुनावी सफल रहा
2:- 10000 किलोमीटर से अधिक लंबा सफर तय किया गया
3:- 8 जिलों की 60 विधानसभा का सर्वे
4:- 10000 का सैंपल साइज
5:- हर विधानसभा के हर वोटर तक पकड़
6:- हर जाति हर समुदाय हर आयु वर्ग तक पहुंचा जन की बात का सर्वे
7:- ट्राइबल बेल्ट में सबसे सटीक चुनावी सर्वे
8:- 20 ट्राइबल सीटों पर सीधी पकड़
9:- त्रिपुरा की हर विधानसभा पर जन की बात की सीधी पकड़
10:- हर जाति, हर वर्ग, हर समुदाय, हर एक वोटर तक पहुंची जन की बात की टीम
प्रदीप भंडारी ने बताया कि अगर त्रिपुरा में आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी बिना किसी दिक्कत के बहुमत का आंकड़ा आसानी से छू लेगी.