Voice Of The People

पीएम नरेंद्र मोदी ने आदि महोत्सव का किया उद्घाटन, बोले- आदिवासियों का हित मेरे लिए व्यक्तिगत रिश्ता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार 16 फरवरी को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव “आदि महोत्सव” का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आदि महोत्सव का उद्घाटन करने के साथ ही आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कार्यक्रम में आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहें।

आदि महोत्सव के आयोजन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “विकास और विरासत के विचार को ये महोत्सव और जीवंत बना रहा है। 21वीं सदी का भारत सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चल रहा है। पहले जो खुद को दूर सुदूर समझता था उसके पास खुद सरकार जा रही है और उसको मुख्यधारा में ला रही है। आदिवासियों का हित मेरे लिए व्यक्तिगत रिश्तों और भावनाओं का विषय है।”

PM मोदी ने कहा, “भारत अपने सांस्कृतिक प्रकाश से विश्व का मार्ग दर्शन करता है। आदि महोत्सव विविधता में एकता, हमारे उस सामर्थ्य को नई ऊंचाई दे रहा है। यह विकास और विरासत के विचार को और अधिक जीवंत बना रहा है। आदिवासी हितों के लिए काम करने वाली संस्थाओं को मैं इसके आयोजन के लिए बधाई देता हूं।”

SHARE

Must Read

Latest