Voice Of The People

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई, पुलिस को तलाश जारी, 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया

- Advertisement -

पंजाब पुलिस ने शनिवार को पूरे राज्य में खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब डे’ से जुड़े लोगों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। अब तक 70 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है और उसकी तलाश जारी है। हालांकि दोपहर में सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते पंजाब में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। राज्य में रविवार दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं बंद रहेंगी। समूचे पंजाब में पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। अमृतसर, फाजिल्का, मोगा और मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है।

हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से लगती पंजाब की सीमा को सील कर दिया गया है। वहीं, अमृतपाल की गिरफ्तारी की खबरें आने के बाद उसके समर्थकों ने आनंदपुर साहिब में ऊना-चंडीगढ़ मार्ग, बरनाला-फरीदकोट हाईवे और मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर जाम लगा दिया। अमृतपाल के पैतृक स्थान अमृतसर के गांव जल्लूपुर खेड़ा के पास सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है।

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Latest