Voice Of The People

अमित शाह ने देशवासियों को दी नसीहत: “जीवन में कुछ भी करो, लेकिन अपनी मातृभाषा मत छोड़ो”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को युवाओं से कहा कि वे अपनी मातृभाषा को कभी न छोड़ें। शाह बड़ौदा की महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी के 71वें दीक्षांत समारोह में स्नातक छात्रों को संबोधित कर रहे थे। साथ ही उन्होंने छात्रों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का अध्ययन करने के लिए भी कहा। उन्होंने हिंदी में बोलते हुए कहा, “मैं सभी डिग्री धारकों से कहना चाहूंगा कि अपने जीवन में कुछ भी करें, लेकिन अपनी मातृभाषा को कभी न छोड़ें। इस हीन भावना से बाहर आएं कि यह (किसी विशेष भाषा में महारत हासिल करना) आपको स्वीकृति देगा।”

वडोदरा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय ( Maharaja Sayajirao University in Vadodara ) के दीक्षांत समारोह में उन्होंने ये बाते कहीं। अमित शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति में महाराज सयाजी राव की इच्छा सभी तक पहुंचे शिक्षा, सरदार पटेल की महिला सशक्तिकरण की अच्छा और डॉ बी आर अंबेडकर की शिक्षा से ही ज्ञान का प्रकाश फैलाने में मदद मिलेगी, जैसी बातों को शामिल किया गया है। अमित शाह ने कहा कि आप अपनी भाषा से प्यार करें। कहीं भी रहें, लेकिन अपनी मातृभाषा को कभी पीछे न छोड़ें।

SHARE

Must Read

Latest