कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदीप भंडारी ने जन की बात का ओपिनियन पोल प्रस्तुत किया। एशियानेट सुवर्णा न्यूज़ पर ओपिनियन पोल प्रस्तुत हुआ। इसके साथ ही जन की बात के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ओपिनियन पोल जारी हुआ। ओपिनियन पोल के अनुसार बीजेपी कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। बीजेपी को 98 से 109 सीटों के बीच सीटें प्राप्त हो सकती है।
कांग्रेस की सीटों की संख्या 100 से नीचे रह सकती है। कांग्रेस को 89 से 97 सीटों के बीच की संख्या प्राप्त हो सकती है।
जब भी कर्नाटक की राजनीति की बात होती है तो कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का नाम सामने आता है। बी एस येदियुरप्पा कर्नाटक की राजनीति के सबसे बड़े चेहरे माने जाते हैं और लिंगायत समुदाय के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं। बीजेपी भी उनके चेहरे को काफी महत्व देती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कई बार उनसे अपने रिश्ते को जाहिर कर चुके हैं।
इस बार के चुनाव में बी एस येदियुरप्पा चुनाव मैदान में नहीं है और उनके बेटे अपने पिता की सीट शिकारीपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं। जन की बात के ओपिनियन पोल के अनुसार बी वाई विजयेंद्र की जीत पक्की मानी जा रही है और उन्हें लिंगायत समुदाय के अलावा हर समुदाय का समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है। पोल के अनुसार विजयेंद्र मजबूत स्थिति में है।