Voice Of The People

अरविंद केजरीवाल को CBI के समन पर बोलीं आतिशी: केजरीवाल की आवाज दबाना चाहती है मोदी सरकार

दिल्ली में शराब घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को जारी समन पर AAP नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने शनिवार को कहा कि केंद्र केजरीवाल की आवाज दबाना चाहता है क्योंकि वह मोदी सरकार के खिलाफ मुखर हैं।

मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा, “सीबीआई ने कल दिल्ली के सीएम को तलब किया है। उन्हें पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जा रहा है? क्या केजरीवाल के घर से करोड़ों रुपये मिले थे?…सोने के बिस्किट मिले थे? केंद्रीय एजेंसियां एक भी आप नेता या विधायक के खिलाफ सबूत इक्ट्ठा नहीं कर पाई हैं। अब ये जांच एजेंसियां अरविंद केजरीवाल को इसलिए बुला रही हैं क्योंकि वे केजरीवाल की आवाज को दबाना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि, आज केंद्र और प्रधानमंत्री के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेता अरविंद केजरीवाल हैं।

आतिशी ने आगे कहा, ‘मोदी जी को सरकार चलाए करीब 10 साल हो गए हैं। महंगाई कम करने की बात करते हैं। लेकिन हर चीज के दाम बढ़ गए हैं। सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही इसके खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।’

Must Read

Latest