Voice Of The People

Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सल हमले में शहीद हुए ये 10 जवान, इलाके में सर्चिंग जारी

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें 11 जवान शहीद हो गए हैं। यह सभी जवान डीआरजी के थे और नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद जवान पिकअप से वापस लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट करके रखा था। जैसे ही ब्लास्ट हुआ वाहन के परखच्चे उड़ गए और पिकअप में सवार 10 जवान और गाड़ी चला रहे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

नक्सली घटना में शहीद जवानों में प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढी, प्रधान आरक्षक क्रमॉक 965 मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक क्रमॉक 901 संतोष तामो, नव आरक्षक क्रमॉक 542 दुल्गो मण्डावी, नव आरक्षक क्रमांक 289 लखमू मरकाम, नव आरक्षक कमॉक 580 जोगा कवासी, नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी (निजी वाहन चालक) और धनीराम यादव शहीद हो गए।

बस्तर में नक्सलियों ने इस समय TCOC (टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैंपेन) चला रखा है। इस दौरान नक्सली अक्सर बड़े हमले करते हैं। इसके चलते फोर्स पहले से ही अलर्ट माेड पर है। इसी के तहत जवानों की भी सर्चिंग लगातार जारी है। पिछले सप्ताह बीजापुर कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया था।

SHARE

Must Read

Latest