Voice Of The People

कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, जानें कांग्रेस के 10 बड़े वादे

कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम कर्नाटक की जनता को किए गए वादों पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे।मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र की 10 बड़ी बातें

1. अगले 5 वर्षो में किसान कल्याण के लिए 1.5 लाख रुपए देगी सरकार.

2. दूध पर बढ़ेगी सब्सिडी, 5 रुपए से बढ़कर 7 रुपए किया जाएगा.

3. नारियल किसानों और अन्य के लिए सुनिश्चित की जाएगी MSP.

4. गृह ज्योति योजना के जरिए दी जाएगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली.

5. आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की योजना.

6. बुजुर्गों को कर्नाटक के 15 पवित्र स्थलों में से एक और भारत के दस पवित्र स्थलों में से एक की हर दो साल में एक बार यात्रा.

7. आरक्षण 50 प्रतिशत से बढ़ा कर 75 प्रतिशत किया जाएगा.

8. हर विधानसभा में स्टार्ट अप के लिए 10 करोड़ रुपये.

9.महात्मा गांधी ग्राम स्वराज योजना के तहत 50 हजार करोड़ रुपये.

10. पुलिस बल में महिलाओं की 33 प्रतिशत भर्ती, जेंडर माइनरोटी को एक प्रतिशत भर्ती.

वहीं, घोषणापत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से की है और कहा है कि अगर उन्‍हें सत्‍ता पर काबिज होने का अवसर मिला, तो वे इसे बैन करेंगे।

SHARE

Must Read

Latest