Voice Of The People

Jan Ki BAAT Poll on Asianet Suvarna News: कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार क्या जीत रहे है अपनी सीट, प्रदीप भंडारी ने बताया कारण

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी ने कर्नाटक चुनाव का दूसरा पोल आज Asianet Suvarna पर प्रस्तुत किया।

जन की बात के ओपिनियन पोल के हिसाब से हम आपको बताएंगे की किया कनकपुरा सीट से डीके शिवकुमार जीतेंगे या हारेंगे?

कांग्रेस से सात बार विधायक रहे शिवकुमार, जिन्हें पार्टी के मनी मैन के रूप में जाना जाता है, सिद्धारमैया के साथ मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, जो वर्तमान में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्यरत हैं।

आपको बता दें की कनकपुरा सीट में 95,000 वोक्कालिगा, 46,000 लिंगायत, 24,000 मुस्लिम और 18,000 अन्य वोटर्स हैं।

प्रदीप भंडारी जन की बात के डेटा विश्लेषण के अनुसार डीके शिवकुमार कनकपुरा सीट से बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हे क्रॉस कास्ट वोट मिल रहे हैं। 50% से अधिक वोक्कालिगा, 55% एससी और एसटी का डीके शिवकुमार के लिए वोट करने का अनुमान, वहीं लिंगायत वोट डीके शिवकुमार को नहीं मिलते दिख रहे हैं।

सत्तारूढ़ भाजपा ने शिवकुमार को टक्कर देने के लिए इस क्षेत्र से एक वरिष्ठ मंत्री और अपने प्रमुख वोक्कालिगा चेहरे आर. अशोक को मैदान में उतारा है।

SHARE

Must Read

Latest