Voice Of The People

जंतर मंतर पर आधी रात को बवाल, पहलवानों ने लगाए पुलिस पर हमले का आरोप, दो पहलवान चोटिल

यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। इसी बीच बुधवार देर रात पहलवानों पर हमले की खबर सामने आई है। पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर नशे की हालत में मारपीट का आरोप लगाया है। इस दौरान गीता फोगाट के भाई दुष्यंत फोगाट का सिर फूट गया।

गीता फोगाट ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘जंतर-मंतर पर पुलिस द्वारा पहलवानों पर हमला जिसमें मेरे छोटे भाई दुष्यंत फोगाट का सिर फोड़ दिया गया है और एक अन्य पहलवान को भी चोट आई है। ये बहुत शर्मनाक है।’

पहलवानों का आरोप है कि उन्होंने बारिश की वजह से सोने के लिए बेड मंगवाए थे, जिसे पुलिस ने लाने से रोक दिया। इसी दौरान पुलिस और पहलवानों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। सोशल मीडिया मंचों पर उपलब्ध एक वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारियों को एक पुलिस कर्मी पर आरोप लगाते सुना जा सकता है कि उसने शराब के नशे में दो पहलवानों पर हमला किया। वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मी बैठा नजर आ रहा है, जबकि प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि अन्य पुलिसकर्मी इस दौरान मूकदर्शक बने रहे।

दिल्ली पुलिस द्वारा इस दौरान मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की भी खबर सामने आ रही है। महिला पत्रकार साक्षी जोशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने मुझे धक्के मारे, कपड़े फाड़े, कैमरा छीना और फिर हिरासत में लिया। साक्षी जोशी जंतर-मंतर पर वीडियो शूट करने पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि पहलवानों का समर्थन करने आए आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती और उनके दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

पहलवान राजवीर ने बताया कि, ‘बारिश के कारण गद्दे भीग गए थे, इसलिए हम सोने के लिए फोल्डिंग चारपाइयां ला रहे थे, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी। नशे में धुत पुलिसकर्मी धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट से अपशब्द कहे और हमारे साथ हाथापाई की। उन्होंने हमें पीटना शुरू कर दिया। बजरंग पूनिया के रिश्तेदार दुष्यंत और राहुल के सिर पर चोटें आई हैं। पुलिस ने डॉक्टरों को भी घटनास्थल पर नहीं आने दिया। यहां तक कि महिला कांस्टेबल ने भी हमारे साथ दुर्व्यवहार किया।’

वहीं, विनेश फोगाट ने कहा, ‘मुझे अपशब्द कहे गए और पुलिसकर्मियों ने धक्का-मुक्की की।’ बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता ने भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें धक्का दिया। बजरंग पूनिया ने गुरुवार सुबह किसानों और उनके नेताओं से धरना स्थल पर एकत्र होने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी। हम किसानों को यहां बड़ी संख्या में इकट्ठा होने के लिए बुलाएंगे। हम इसे और बर्दाश्त नहीं करेंगे। ट्रैक्टर या ट्रॉली। आपको जो भी मिले, यहां आ जाइए।’

बताया जा रहा है कि देर रात धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल, आम आदमी पार्टी के विधायकों सौरभ भारद्वाज और कुलदीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पत्रकारों को भी धरना स्थल पर जाने की अनुमति दिल्ली पुलिस नहीं दे रही थी। पहलवान बजरंग पूनिया ने इस प्रकरण को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इस मामले में शिकायत की है।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest