केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अल्पसंख्यक मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे को लेकर सवाल खड़ा किया है। फिरहाद हकीम ने आरोप लगाया है कि भाजपा गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर का राजनीतिक इस्तेमाल करना चाहती है।
फिरहाद हकीम ने कहा, “रवींद्रनाथ टैगोर ने सभी को एकजुट रहने की बात की है, सभी को एक नजर से देखने की बात की है। लेकिन आज वे (अमित शाह और भाजपा) विभाजन की राजनीति करते हैं। गुरुदेव के प्रति अगर सच्चा समर्पण उनके अंदर है तो उन्होंने जिस तरह से सद्भावना की बात की थी उस तरह की राजनीति भाजपा करे।”
गुरुदेव की जयंती पर कोलकाता पहुंचे अमित शाह ने अभी तक किसी तरह का कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया है। वहीं एक दिन पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब राज्य सचिवालय में मीडिया से बात की थी तब उन्होंने अमित शाह के कोलकाता दौरे पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था कि मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। गृह मंत्री होने के नाते शाह को पहले वहां जाना चाहिए, लेकिन उन्हें तो राजनीति करनी है।