सचिन पायलट 11 मई को अजमेर से एक ‘जन संघर्ष यात्रा’ निकालेंगे जो पांच दिन में 125 किमी की यात्रा तय करेगी। यात्रा जयपुर की तरफ से आएगी। उन्होंने कहा सही निर्णय तभी लिए जाएंगे जब जनता दवाब बनाएगी। इसलिए वह आमजन की शिकायतें सुनेंगे और उसे सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे।
सचिन पायलट ने कहा कि उनकी यह यात्रा किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है बल्कि यह करप्शन के विरोध में है। जनता के मुद्दों और नौजवानों के पक्ष में है क्योंकि बार बार पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन असली गुनहगार पकड़े नहीं जा रहे हैं। जन संघर्ष यात्रा प्रदेश के नौजवानों और जनता के मुद्दों की आवाज बनेगी।
सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिछले भाषण पर निशाना साधते हुए कहा, ” मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धौलपुर का भाषण सुना, उसे सुनकर ऐसा लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं।”
सचिन पायलट ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी द्वारा गलत और खराब शब्दों का प्रयोग किया गया। मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। ऐसे शब्दों की सचिन पायलट ने निंदा की है और बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि ये शब्द सुनने के बाद भी भाजपा ने कोई एक्शन नहीं लिया, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।