Voice Of The People

अफ्रीकी संघ को G-20 में शामिल करने के लिए पीएम मोदी ने रखा प्रस्ताव, सदस्य देशों को लिखा पत्र

अफ्रीकन की समस्याओं को वैश्विक पटल पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। पीएम मोदी ने जी-20 देशों के समक्ष एक प्रस्ताव पेश किया है। प्रस्ताव में उन्होंने कहा कि अफ्रीकी यूनियन को जी-20 की स्थाई सदस्यता दे सकते हैं। बता दें, इस साल के अंत में भारत जी-20 बैठक की अध्यक्षता करेगा। अफ्रीकी यूनियन में 55 देशों का एक समूह है

पीएम मोदी ने सदस्य देशों को लिखा पत्र

सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी ने जी20 में अपने समकक्षों को पत्र लिखकर यह प्रस्ताव रखा है कि अफ्रीकी संघ को जी20 के आगामी दिल्ली शिखर सम्मेलन में पूर्ण सदस्यता दी जाए, जैसा कि उनके द्वारा अनुरोध किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय संबंधों के सलाहकारों ने पीएम के कदम को सराहा

सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 देशों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन में अफ्रीकी संघ को पूर्ण सदस्यता प्रदान की जाए। बता दें, संघ ने पूर्ण सदस्यता के लिए पीएम मोदी से अनुरोध किया था। अंतरराष्ट्रीय संबंधों के सलाहकारों के अनुसार, यह न्यायोचित और निष्पक्ष प्रस्ताव है। वैश्विक समावेश और सहयोग को स्थापित करने के लिए यह महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी विशेष रूप से जी-20 में अफ्रीकी देशों को शामिल कराने को प्राथमिकता दे रहे हैं। भारत ने जनवरी में विकासशील देशों की समस्याओं और चुनौतियों को सामने रखने के लिए वॉसस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट की मेजबानी की।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest