Voice Of The People

अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, प्रोपेगैंडा के लिए यासीन मलिक की 11 साल की बेटी का कर रहा इस्तेमाल

कश्मीर के अलगाववादी नेता और टेरर फंडिंग मामले में तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे यासीन मलिक की बेटी इन दिनों चर्चा में है। दरअसल पाकिस्तान अपने प्रोपेगैंडा के लिए यासीन मलिक की 11 साल की बेटी रजिया सुल्तान का इस्तेमाल कर रहा है। रजिया ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (मुजफ्फराबाद) की संसद को संबोधित किया। रजिया ने संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए रजिया सुल्तान ने कहा कि मैं सिर्फ दो साल की थी जब मैं अपने पिता से मिली थी। अब मैं 11 साल की हो गई हूं। मुझे अपने पिता की बहुत याद आती है। रज़िया ने अपने भाषण में भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उसने कहा कि मेरे पिता को कोई नुकसान पहुंचता है तो मैं पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराऊंगी।

रज़िया ने कहा कि उसके पिता को ‘फर्जी मामले’ में गलत सजा सुनाई गई है और उन्हें उम्मीद है कि एक दिन वह रिहा हो जाएंगे। उसने कहा कि यासीन मलिक ने जिंदगी भर कश्मीर के लिए काम किया है। अगर यासीन को फांसी दी गई तो यह ‘भारत पर काला धब्बा’ होगा।

SHARE

Must Read

Latest