Voice Of The People

कुकर्म याद न आए, इसलिए UPA का नाम बदला, राजस्थान से पीएम मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान सीकर में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष खासकर इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा UPA के कुकर्म याद न आएं इसलिए उसका नाम बदलकर I.N.D.I.A कर दिया। पीएम मोदी ने सीकर की जनसभा से विपक्ष पर एक के बाद एक कई हमले किए।

जीतेगा कमल, खिलेगा कमल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप इतनी बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आए हैं। ये जन सैलाब बता रहा है कि आने वाले चुनाव में ऊँट किस करवट बैठेगा। अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी। आज राजस्थान में एक ही गूंज है, एक ही नारा है…जीतेगा कमल, खिलेगा कमल’

राजस्थान को कांग्रेस ने पानी के लिए तरसाया

पीएम मोदी ने कहा कि आज देशभर में 9 करोड़ से अधिक नए परिवारों तक पानी के कनेक्शन पहुंच चुके हैं। अनेक राज्यों में शत-प्रतिशत नल से जल देने का काम पूरा हो गया है। लेकिन राजस्थान के लोगों को कांग्रेस की सरकार पानी के लिए भी तरसा कर रखना चाहती है। राजस्थान ‘हर घर जल’ योजना में बहुत पीछे चल रहा है।

लाल डायरी का जिक्र

पीएम मोदी ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए अशोक गहलोत सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई है और झूठ का बाजार चलाया है। झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है, राजस्थान की ‘लाल डायरी’। कहते हैं इस ‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि ‘लाल डायरी’ के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे। कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये ‘लाल डायरी’ इस चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है।

कांग्रेस को गारंटी झूठ का पुलिंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की गारंटी को झूठ का पुलिंदा बताते हुए भाजपा की गारंटियां गिनाईं। उन्होंने कहा, ‘देश के करोड़ों गरीबों को पक्का घर बनाकर लखपति बनाने की गारंटी किसने दी? भाजपा सरकार ने। देश के करोड़ों गरीबों को मुफ्त राशन की गारंटी किसने दी? भाजपा सरकार ने। कोरोना काल में करोड़ों गरीबों को मुफ्त वैक्सीन की गारंटी किसने दी भाजपा सरकार ने। देश के करोड़ों गरीबों को अस्पताल में 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की गारंटी किसने दी? भाजपा सरकार ने। जनऔषधि केंद्र में गरीबों को सस्ती दवाइयों की गारंटी किसने दी? भाजपा सरकार ने। गरीब का बच्चा भी डॉक्टर-इंजीनियर बन सके, अंग्रेजी ना आने की वजह से पीछे ना रह जाए, इसके लिए मातृभाषा में पढ़ाई की गारंटी किसने दी? भाजपा सरकार ने।’

पद्मावती की धरती पर बेटियां असुरक्षित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर की जनसभा में अशोक गहलोत सरकार में राज्य की कानून-व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा, ‘राजस्थान के लोग बहन-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। मां पद्मावती और मां पन्नाधाय की इस धरती की बेटियों के साथ जो हो रहा है, वह आक्रोश से भर देता है। किसी दलित बेटी के साथ दुष्कर्म होता है और उस पर एसिड डाल दिया जाता है। किसी दलित बहन के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप होता है, आरोपी उसका वीडियो बनाते हैं, पुलिस में रिपोर्ट नहीं लिखी जाती। बेखौफ आरोपी वीडियो वायरल कर देते हैं। छोटी-छोटी बच्चियां और स्कूल की टीचर तक राजस्थान में सुरक्षित नहीं हैं।’

कुकर्म याद न आएं इसलिए नाम बदला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 विपक्षी दलों के नए गठबंधन I.N.D.I.A पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चलाया है, ये पैतरा है- नाम बदलने का। पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थी। कांग्रेस भी वहीं कर रही है। UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसका नाम बदलकर I.N.D.I.A कर दिया है।’

कांग्रेस को इंडिया की परवाह नहीं

पीएम मोदी ने कांग्रेस और 26 दलों के नए गठबंधन I.N.D.I.A पर हमला बोलते हुए कहा, ‘अगर इन्हें इंडिया की परवाह होती तो क्या से विदेशियों से भारत में दखल देने की बात करते? अगर इन्हें इंडिया की परवाह होती तो क्या ये सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाते? अगर इन्हें इंडिया की परवाह होती तो क्या गलवान में सेना के शौर्य को कठघरे में रखते? ये वहीं चेहरे हैं, जो आतंकी हमले होने पर दुनिया के सामने रोते थे कुछ नहीं करते थे।

क्विट इंडिया का दिया नारा

पीएम मोदी ने सीकर की रैली में ‘क्विट इंडिया’ का नारा दिया। उन्होंने कहा, महात्मा गांधी ने नारा दिया था- ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ और अंग्रेजों को भारत छोड़ कर जाना पड़ा था। वैसे ही आज का नारा है- भ्रष्टाचार छोड़ो इंडिया, परिवारवाद छोड़ो इंडिया, तुष्टिकरण छोड़ो इंडिया। भारत छोड़ो का यह नारा ही देश बचाएगा।’

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest