दिल्ली पुलिस ने न्यूज़ क्लिक में काम करने वालों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद आज सुबह से उनके दफ्तर और घरों पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने भी एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ के जुहू स्थित आवास पर छापेमारी करने पहुंची हैं।
बताते चलें कि समाजसेवी तीस्ता सीतलवाड़ के मुंबई स्थित घर और दफ्तर पर सीबीआई ने छापे मारे हैं। इस छापेमारी में जांच एजेंसी के 16 अधिकारी शामिल हैं। तीस्ता पर बिना इजाजत विदेश से धन लेने और विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम, 2010 के उल्लंघन का आरोप है।
चीन से फंडिंग मिलने के आरोपों के बीच आज मंगलवार सुबह न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक से जुड़े कई पत्रकारों के 30 से ज्यादा ठिकानों की तलाशी एक साथ ली जा रही है। यह तलाशी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारियों द्वारा ली गई।
इस रेड के दौरान कई न्यूज क्लिक के पत्रकारों से पूछताछ भी की गई है। कॉर्डिनेट तरीके से सेल की टीम ने दिल्ली, नोएडा और गजियाबाद में सभी के घर पर रेड की है।
इस दौरान पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश को हिरासत में लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर स्पेशल सेल के साथ अर्धसैनिक बल के 100 से ज्यादा जवान भी शामिल हैं।
इस संबंध में पत्रकार अभिसार शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा है और जांच के लिए उनका लैपटाप और फोन छीनकर ले गई है। दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन छीन लिया।