बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है की टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा पर ‘कैश फॉर क्वेरी’ आरोप की जांच होनी चाहिए, यह मामला सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए, भारत के सबसे बड़े पंचायत लोकसभा में संसद के अंदर उसके मर्यादा का हनन किया गया है ये बहुत बड़ा अपराध है।
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर खिलाफ शिकायत दी है। उनका कहना है कि मुंबई के एक बिजनेसमैन के कहने पर महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में सवाल पूछे। इसके लिए उन्हें कैश और गिफ्ट दिए गए। निशिकांत का दावा है कि वकील जय अनंत देहाद्राई ने उनको इस बाबत सबूत भी दिए हैं।
बीजेपी सांसद का कहना है कि महुआ मोइत्रा ने संसद में कुल 61 में से करीब 50 ऐसे सवाल पूछे जो कि सुरक्षा से जुड़े थे। ये मामला बेहद गंभीर है। जो कि पैसे के बदले संसद में सवाल पूछने से जुड़े 12 दिसंबर 2005 के ‘कैश फॉर क्वेरी’ प्रकरण की याद दिलाता है। इसमें 11 सांसदों की सदस्यता चली गई थी।