Voice Of The People

विदेशी मुद्रा भंडार में हुआ रिकॉर्ड इजाफा, 4.67 बिलियन डॉलर बढ़कर हुआ 590 लाख करोड़ के पार

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल देखने को मिला है। 3 नवंबर 2023 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा कोष में साढ़े चार बिलियन डॉलर से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। आरबीआई के डेटा के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 4.67 अरब डॉलर बढ़कर 590.78 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है। जबकि इसके पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 586.11 अरब डॉलर रहा था।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते तीन नंवबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में USD 4.7 billion की भारी बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 27 अक्टूबर 2023 को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें USD 2.6 billion की बढ़ोतरी हुई थी। इसी के साथ अब अपना विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ कर $590.78 billion तक पहुंच गया है। ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो अक्टूबर 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

बीते तीन नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान Foreign Currency Assets (FCAs) में USD 4.39 billion की भारी बढ़ोतरी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार USD 521.9 Billion का हो गया है। उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

SHARE

Must Read

Latest