जन की बात के संस्थापक और सीईओ प्रदीप भंडारी ने अपनी चुनावी यात्रा शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव का विश्लेषण करने के लिए प्रदीप भंडारी ने अपनी यात्रा उत्तर प्रदेश के अयोध्या से शुरू की। इसके बाद प्रदीप भंडारी रायबरेली पहुंचे और उसके बाद वाराणसी पहुंचे।
रायबरेली कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का क्षेत्र है तो वहीं वाराणसी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्षेत्र है। प्रदीप भंडारी ने दोनों लोकसभा क्षेत्र की विकास की सच्चाई दिखाई। जब प्रदीप भंडारी रायबरेली पहुंचे तो वीडियो पोस्ट किया, जिसमें साफ दिख रहा है कि सड़क बनी ही नहीं है। नाली के ऊपर कुछ लगा नहीं है, सड़कों पर नाली बह रही है और कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है।
The difference between PM @narendramodi's development model, & Sonia Gandhi's development model – pic.twitter.com/1L8gFFtEkW
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) January 29, 2024
जबकि रायबरेली आजादी के बाद से ही गांधी परिवार का क्षेत्र रहा है। वह परिवार जो 60 साल से अधिक समय तक देश की सत्ता पर राज किया। वहीं जब प्रदीप भंडारी वाराणसी पहुंचे तो वहां के विकास की फिजा ही कुछ अलग थी। वाराणसी में क्रूज चल रही है, सड़कों का चौड़ीकरण हो गया है, ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है और लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका श्रेय देते हैं।