मर्सिडीज-बेंज को उम्मीद है कि भारत अगले तीन साल में उसके शीर्ष तीन विदेशी बाजारों में से शुमार होगा क्योंकि देश में लक्जरी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। कंपनी की रीजन ओवरसीज प्रमुख सैग्री सार्डियन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और तुर्की के बाद भारत वर्तमान में जर्मनी की इस कार विनिर्माता का पांचवां सबसे बड़ा विदेशी बाजार है। भारत में लक्जरी कार बाजार 2030 तक 1,00,000 की वार्षिक बिक्री का आंकड़ा पार कर सकता है, बशर्ते ग्राहकों की पसंद के अनुसार सही उत्पाद पेश किए जाएं, खास तौर पर तेल-गैस इंजन वाली कारों से ई-कारों की दिशा में बदलाव को ध्यान में रखते हुए। पिछले साल भारत में करीब 47,000 लग्जरी कारें बिकीं थीं।
देश में लक्जरी कार बाजार का नेतृत्व करने वाली जर्मनी की इस कार विनिर्माता ने साल 2023 में पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 17,408 गाड़ियों बेची थीं। साल 2022 में कंपनी ने सालाना आधार पर 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 15,822 गाड़ियां बेची थीं।