दिल्ली का 2020 का विधानसभा चुनाव काफी रोचक था। इस लड़ाई में अरविंद केजरीवाल की भारी बहुमत के साथ जीत हुई थी। वहीं पर बीजेपी ने अपना चुनावी बिगुल 22 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में फूंका था। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद रैली को संबोधित किया था और हजारों की संख्या में भीड़ उपस्थित थी। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई थी। साथ ही साथ दिल्ली के लोगों के लिए उनकी सरकार ने क्या किया और केजरीवाल ने क्या नहीं किया यह भी बताया था। इसी रैली से बीजेपी ने दिल्ली के 2020 विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका था।
*बोला था एनआरसी की प्रक्रिया अभी नहीं*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली चुनाव का बिगुल फूंका और रामलीला मैदान में केजरीवाल सरकार को विकास का अवरोधक बताया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक और बयान दिया जिस पर चर्चा गरमा गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि एनआरसी की प्रक्रिया अभी कैबिनेट में आई तक नहीं है ,विपक्ष सिर्फ अफवाहें फैला रहा है।
इसी रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर भी तीखे प्रहार किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने बंगले वालों को तो पूरी छूट दी थी। लेकिन आपकी कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने के लिए उन्होंने क्या किया वह बताएं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में रह रहे 40 लाख अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष को वीआईपी लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर कहा था। वही कहा था कि मेरे लिए वीआईपी इस देश की आम जनता है।
*”आप” ने रोका मेट्रो*
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने केजरीवाल सरकार को भी निशाने पर लिया था प्रधानमंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार विकास में अवरोध उत्पन्न कर रही हैं। अगर दिल्ली सरकार मेट्रो के विकास कार्य में अड़चन ना उत्पन्न कर ती तो मेट्रो का कार्य अब तक काफी आगे बढ़ चुका होता। फेस 4 का काम काफी पहले शुरू हो गया होता। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल सरकार को बसों के मुद्दों पर भी घेरा। पीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बसों की हालत बद से बदतर कर दी है,जिससे आम जनता को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है।