Voice Of The People

दुनिया में पहली बार इतने बड़े मंच से किसी प्रधानमंत्री ने महिला सेनेटरी पैड जैसे अहम मुद्दे को उठाया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74 में स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से झंडा रोपण कर रहे थे। प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने सातवीं बार लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया है।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कई सारी गंभीर बातों को अपने भाषण में शामिल करते हुए देश के लोगों को संबोधित किया और साथ ही पिछले कुछ महीनों में हुए बदलाव और विकास कार्यों की भी चर्चा की जिन्होंने आपदा में अवसर के रूप में उभर कर सामने आई है।

अपने भाषण में महिलाओं को दी प्राथमिकता

प्रधानमंत्री ने लाल किले से लगभग 86 मिनट का भाषण दिया है जिसमें से उन्होंने महिला सशक्तिकरण और महिलाओं से जुड़े हुए मुद्दों को अपने भाषण में करीब 17 मिनट तक उठाया।

उन्होंने अपने भाषण में महिला शक्ति उनके स्वास्थ्य और उनके भविष्य से जुड़े मुद्दों को अपने भाषण में शामिल किया।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में 40 करोड़ जनधन खातों का जिक्र किया साथ ही उन्होंने कहा कि इन जनधन खातों में से करीब 22 करोड़ जनधन खाते महिलाओं के हैं।

प्रधानमंत्री ने महिलाओं की शक्ति को दर्शाते हुए बताया कि महिलाएं आज मजदूर के तौर पर कोयला की अंडरग्राउंड खदानों से लेकर आसमान की गगनचुंबी ऊंचाइयों तक एयरफोर्स में काम कर रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का सबसे मुख्य बिंदु महिलाओं को लेकर वह था जब उन्होंने महिलाओं के सेनेटरी पैड जैसे गंभीर मुद्दे को 15 अगस्त जैसे बड़े अवसर पर लाल किले से उठाया। मोदी ने अपने भाषण में बताया कि उनकी सरकार बहन बेटियों के स्वास्थ्य की चिंता करती है और सेनेटरी पैड के महत्व को समझते हुए 6 हज़ार जन औषधि केंद्रों में ₹1 की दर से 5 करोड़ सैनिटरी पेड उनकी सरकार ने उपलब्ध कराए हैं।

SHARE

Must Read

Latest