Voice Of The People

प्रयागराज के इविंग क्रिश्चियन कॉलेज में 7 सितंबर से ऑफलाइन परीक्षा शुरू, छात्रों ने जताया विरोध

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और भारत में भी कोरोना वायरस के मामले 25 लाख के पार जा चुके हैं। इसी बीच एक खबर आई की अमेरिका के स्कूलों में 97 हजार से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दरअसल वहां पर स्कूलों को अब पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दे दिए गए थे जिसके बाद 97 हजार से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो गए। इसी को लेकर भारत भी सतर्क है और भारत सरकार ने अभी सितंबर तक स्कूलों को ना खोलने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सरकार ने यह भी गाइडलाइन जारी की है कि बिना किसी अगले आदेश के अभी स्कूलों की कार्य पद्धति शुरू नहीं की जाएगी। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें कई लोग इकट्ठा हुए थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हुआ था। इसका भी लोगों ने काफी विरोध किया।

प्रयागराज में एक कॉलेज की मनमानी

आपको बता दें कि प्रयागराज में प्रतिष्ठित कॉलेज है इविंग क्रिश्चियन कॉलेज जहां पर परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। सरकारी गाइड लाइन से हटकर यहां पर परीक्षा की तिथि घोषित की गई है। आपको बता दें कि छात्रों ने बताया कि 7 सितंबर से कॉलेज में ऑफलाइन परीक्षा होगी। ऑफलाइन परीक्षा का मतलब कि बच्चों को कॉलेज में जाकर के परीक्षा देनी होगी और जहां पर कई बच्चे भी मौजूद रहेंगे। इविंग क्रिश्चियन कॉलेज काफी प्रतिष्ठित कॉलेज है। लेकिन क्या वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा पाएगा और बच्चों की सुरक्षा का ख्याल रख पाएगा, यह सवालिया निशान है। जब हमने कॉलेज के छात्रों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह कॉलेज के इस निर्णय से सहमत नहीं है और वह चाहते हैं कि अभी ऑफलाइन परीक्षा ना हो, क्योंकि कोरोना वायरस के मामले लगातार उत्तर प्रदेश में भी बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही कई छात्रों ने यह भी बताया कि कॉलेज का सिलेबस अभी पूरा ही नहीं हुआ है। सिर्फ 25% सिलेबस पूरा हुआ है, जबकि 75% सिलेबस बाकी है। जब बच्चों ने पढ़ाई ही नहीं की है तो परीक्षा कहां से देंगे? मार्च के बाद से ही भारत में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे।

SHARE

Must Read

Latest