पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली , यूपी कोलकाता, बिहार सहित देश के कई राज्यों में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन और हिंसा पर आज अपने शो जनता का मुकदमा पर शो के होस्ट प्रदीप भंडारी ने देशवासियों से शांति और एकता बनाए रखने की अपील की.
प्रदीप भंडारी की देशवासियों से अपील
प्रदीप भंडारी ने जनता का मुकदमा में देशवासियों से अपील करते हुए कहा की , ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, देश रहेगा तो हम सब रहेंगे. तो आज एक अंतरराष्ट्रीय टूलकिट हमारे देश को कमजोर करने के लिए तैयार है, और बहुत समय से काम कर रही है. मेरी आप सब से अपील है देश की सोचे, देश को जोड़ने की सोचे, ना की देश को जलाने की सोचे. चलो हम अपने देश के लिए एकजुट होते हैं, और आज शुक्रवार को शांतिप्रिय विरोध के नाम पर हुई आगजनी, पथराव, सड़क पर सर कलम करने वाली धमकी के खिलाफ खुलकर बोले. खुद आप देखिए’ क्या कर्नाटक के बेलगावी में नूपुर शर्मा का दरगाह के सामने पुतला लटकाना शांतिप्रिय है? क्या प्रयागराज के डीएम पर, एसएसपी पर पथराव करना शांतिप्रिय है? क्या रांची में पथराव करना पुलिसकर्मियों के लोगों पर, बच्चों के हाथों में पत्थर देना शांतिप्रिय है? क्या मुरादाबाद में नूपुर, नवीन को जान से मारने की धमकी देना शांतिप्रिय है? क्या हावड़ा में गाड़ी जलाना, बीजेपी पार्टी का ऑफिस जलाना शांतिप्रिय है?
सर कलम करने वाली धमकियों पर अगर आप और मैं भले ही किसी भी मजहब के हो अगर खुलकर नहीं बोलेंगे तो देश नीचे जाएगा.
As organised and pre planned protests rip through our cities after Friday prayers, watch Pradeep Bhandari appeal for unity and peace on #UniteForIndia debate on tonight's edition of @JMukadma on @IndiaNews_itv.@pradip103 #FridayViolence pic.twitter.com/xL72jMRhpi
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) June 10, 2022