राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली से यूपी में जारी है. पत्रकारों से सवाल जवाब करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के उस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यूपी आज विकास और समृद्धि की राह पर है.
बीजेपी नेता तरुण चुग ने एक सवाल के जवाब में उत्तर देते हुए कहा कि, आज यूपी फिरौती रंगदारी जैसे अपराधों से मुक्त हो चुकी है तो वही इन के शासनकाल में जिस यूपी को अवैध हथियारों और रामपुरी चाकू के लिए ख्याति प्राप्त थी आज वह यूपी विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर के कई पैमानों पर देश के अंदर कीर्तिमान स्थापित कर रही है.
भगवा भारत की संस्कृति और विकास का प्रतीक है, कांग्रेस को भगवा से इतना डर क्यों लग रहा है? यह भगवा ही है जो यूपी में शांति और विकास लेकर आया है।@BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/fJdeKtEmDx
— Tarun Chugh (@tarunchughbjp) January 5, 2023
उन्होंने कहा कि भगवाधारी सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने पीएम नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से आज यूपी को विकास के नए पैमाने पर स्थापित कर दिया है,और यूपी को औद्योगिक यूपी बना दिया है.
आज यूपी में तमंचे और रामपुरी चाकू की बजाय एके-47 जैसे आधुनिक हथियार यूपी के 5 जिलों में अपनी फैक्ट्रियों के अंतर्गत बन रहे. अपनी बात को आगे जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि यही भगवा ध्वज भगवा कपड़े यूपी के अंदर शांति स्थापित कर रहे हैं, यूपी को विकास की राह पर आगे लेकर चल रहे हैं.
आज भले हथियारों की फैक्ट्री हो दूध फैक्ट्री हो साबुन फैक्ट्री हो या कपड़ा उद्योग यूपी हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और देश में प्रथम पायदान पर स्थापित होता जा रहा है. सड़कों का निर्माण हुआ है और गरीब लोगों को मकान मिले हैं असल में दर्द कांग्रेस पार्टी को इस बात का नहीं है कि विकास की राह पर है उन्हें दर्द इस बात का है कि यूपी में उनका सूपड़ा साफ हो गया है.