महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार उठापटक और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे के बयान पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पलटवार किया है। आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री का मतलब भ्रष्ट वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मुंबई के लोगों को इस तरह के आरोप पसंद नहीं है
उन्होंने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं और अच्छा काम चाहते हैं, जो हम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही अपनी पूर्वर्ती पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पिछले 25 वर्षों से मुंबई में सत्ता में थे, इसलिए उन्होंने जो कुछ भी किया है, उसके लिए उन्हें जवाब देना होगा.
The people of Mumbai don't like such allegations. The people want change & want good work which we are doing. Metro work is progressing at a rapid pace. They were in power in Mumbai for the last 25 years, so they have to answer for whatever they have done: Maharashtra CM (12.03) https://t.co/ROn4WahXei pic.twitter.com/gzxLBvzvHT
— ANI (@ANI) March 12, 2023
आदित्य ठाकरे ने साधा था शिंदे पर निशाना
शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने रिववार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस वक्त मुख्यमंत्री का मतलब भ्रष्ट व्यक्ति हो गया है.इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार संविधान बदलने जा रही है, इसलिए हमें सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि यह ठेकेदारों की सरकार है.
दोनों गुटों में तकरार जारी
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के बगावत कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद से लगातार महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है. शिवसेना के दोनों ही धड़े एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते हैं. शिवसेना उद्धव गुट जहां एक नाथ शिंदे गुट को गद्दार और बहुमत चोरी करने वाला करार दे रहा है. वहीं, एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना उद्धव गुट को बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व से समझौता कर उनके दुश्मनों से हाथ मिलाने वाला कह रहा है.