जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी अपनी टीम के साथ कर्नाटक में है और चुनावी सर्वेक्षण कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह प्रदीप भंडारी फ्लाइट से कर्नाटक जा रहे थे और इस दौरान फ्लाइट में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। दरअसल फ्लाइट के अंदर सभी लोग हरे रामा हरे कृष्णा का भजन गा रहे थे।
प्रदीप भंडारी ने अपने मोबाइल से उसका वीडियो शूट किया और उसके बाद उसे ट्विटर पर डाल दिया। लेकिन ट्विटर पर यह वीडियो आने के बाद लिबरल्स खेमे में खलबली मच गई। हरे रामा हरे कृष्णा भजन से लिबरल को मिर्ची लगने लगी और वे सोशल मीडिया पर ज्ञान देने लगे। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर खलबली मची हुई है और खूब वायरल हो रहा है।
The sentiment in my flight to Bangalore today.
Proudly Hindu!जय श्री राम
जय श्री कृष्णा pic.twitter.com/X5Fw651Aj0
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) April 7, 2023
वही इस मुद्दे पर प्रदीप भंडारी ने कहा की वहां पर लोग हरे रामा हरे कृष्णा गा रहे थे और जिनको स्वेच्छा से भजन को गाना था वह गा सकते थे। जिस तरह लिबरल्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं वह उनके फेक सेकुलरिज्म को दिखाता है। वह सेकुलर नहीं हैं बल्कि वह तुष्टीकरण करते हैं।