Voice Of The People

‘सबसे पॉलिटिकली ज्ञानी चाय वाले भैया’ प्रतियोगिता, 13000 तक जीतने का मौका

सबसे पॉलिटिकली ज्ञानी चाय वाले भैया‘ पुरस्कार, अपने आप में एक अनूठा प्रयास है उन लोगों तक पहुँचने का जिन लोगों तक मुख्य-धारा का मीडिया पहुँच नहीं पाता. ‘जन की बात‘ के CEO प्रदीप भंडारी ने गुजरात में अपनी चुनावी यात्रा के दौरान इस प्रतियोगिता की बेहद जरुरत समझी और ‘जन की बात‘ की Founding-partner आकृति भाटिया ने हमारी टीम के साथ मिलकर प्रदीप भंडारी जी की इस सोंच को जमीन पर उतारते हुए यह योजना बनायीं की क्यों न हमारे मंच के द्वारा उन लोगों को एक आवाज़ दी जाये जिन लोगों की आवाज़ को अमूमन सुना नहीं जाता, और फिर ‘चाय की गुमटी’ से बेहतर और क्या जगह होगी उन आवाज़ों को सुनने और महसूस करने की? भारत देश वह देश है जहाँ पर एक चाय विक्रेता प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुँचने का सामर्थ्य रखता है, तो क्यों न हम भी पहुंचे ऐसे ही तमाम चाय वाले भैया के पास और ढूंढ निकालें उनमे से ‘सबसे राजनैतिक ज्ञानी‘ को. ‘जन की बात‘ आपको ऐसे ही एक चाय वाले भैया को ढूंढ निकालने का और उनकी वीडियो हमतक पहुँचाने का मौका दे रहा है.

पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ चाय वाले भैया को – 10,000/-
वीडियो बनाने वाले को – 3000/-

आपको बता दें की यह प्रतियोगिता दिनांक 26-11-2017 से आपकी प्रतिभागिता के उद्देश्य से शुरू की जा रही जहाँ आपको अधिकतम १ मिनट की अवधि वाला वीडियो हमे 9718825778 नंबर पर व्हाट्सप्प के द्वारा वीडियो रिकॉर्ड करने की लोकेशन के साथ भेजना होगा. आप हमे अपना वीडियो [email protected] पर ईमेल के द्वारा भी भेज सकते हैं. वीडियो भेजने की अंतिम तारीख 10-12-2017 होगी और भेजे गए वीडियो पर सर्वाधिकार ‘जन की बात‘ का होगा. विजेता का फैसला दिए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर मिले शेयर की संख्या के अनुसार होगा और किन्ही २ या २ से अधिक वीडियो को सामान संख्या में सोशल मीडिया पर शेयर मिलने की स्तिथि में विजेता का फैसला वीडियो को मिले ‘व्यूज’ के आधार पर होगा, इस सम्बन्ध में ‘जन की बात‘ का फैसला अंतिम एवं सर्वमान्य होगा.

 

Pradeep bhandari (CEO) & Akriti Bhatia (Founding Partner)

Team ‘Jan Ki Baat‘.

SHARE

Must Read

Latest