Voice Of The People

‘जन की बात’ के 50000 सैंपल वाले गुजरात विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल की नेशनल मीडिया में बड़े स्तर पर कवरेज : पढ़ें पूरी रिपोर्ट

- Advertisement -

गुजरात चुनाव ज्यों ज्यों सरगर्मियां तेज़ हुई त्यों त्यों लोगों में यह उत्सुकता भी जागी है की आखिर गुजरात विधानसभा चुनाव में कौन सी पार्टी सत्ता पर काबिज़ होने की ओर बढ़ रही है. जाहिर सी बात है की हमारे दर्शकों एवं पाठकों को हमसे भी यही उम्मीद थी हम कब आप सभी को बतायंगे की हमारे आंकड़ों के मुताबिक गुजरात चुनाव में किसको कितनी बढ़त मिल रही है और जनता की इसी उम्मीद को ध्यान में रखते हुए हमने 50000 के सैंपल के साथ अपना एक ओपिनियन पोल बीते ५ दिसंबर को निकाला जिसमे हमने आप सभी के समक्ष केवल वही आंकड़े रक्खे जिसके लिए हम पूरी तरफ से आश्वस्त थे. हमारे ओपिनियन पोल को नेशनल मीडिया में अच्छी खासी कवरेज मिली और आप दर्शकों और पाठकों ने भी हमारे ओपिनियन पोल की पीछे की रिसर्च की खूब सराहना की. हमने चुनाव से जुड़े पार्टियों को मिल रहे आंकड़ों का केवल ठीक ठीक हिसाब ही नहीं पेश किया परन्तु उसके साथ उन मुद्दों पर पर भी जोर देकर रिसर्च किया जो मुद्दे इस चुनाव में भारी अंतर ला सकने योग्य हैं. उसी कड़ी में हम आप सभी के समक्ष News24 पर हमे मिली कवरेज की एक छोटी सी क्लिप डाल रहे हैं. उम्मीद है आपको पसंद आएगी.

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Latest