Voice Of The People

त्रिपुरा के मंडाई में सहमे लोगों ने कहा की यहाँ शांति है, सीपीआई (M) के जीतने के आसार की ओर किया इशारा

- Advertisement -

कल हम पहुंचे मँड़ाई में, जहाँ रिपोर्टर शांतनु भौमिक की दुखद हत्या की गयी थी. यह फेसबुक लाइव फाउंडर सीईओ प्रदीप भंडारी ने होस्ट किया. यहाँ काफी नजदीकी टक्कर देखने को मिल रही रही है,आईपीऍफ़टी ने भाजपा के साथ हाथ मिलाया है. और यहाँ आईपीऍफ़टी और सीपीआई (M) के बीच कड़ा मुकाबला है. यहाँ शुरुवात में लोगों ने हमसे बात करने में थोड़ा झिझक दिखाई. आगे रिपोर्टर राहुल कुमार ने मोर्चा सँभालते हुए यह लाइव को संभाला. उन्होंने बताया की लोगों ने हमसे कहा की हमारी टीम को मंडई में नहीं जाना चाहिए, लेकिन फिर भी हम लोग आये और लोगों से बात की.
फिर एक व्यक्ति हमसे जुड़े उन्होंने बताय की पहले महिलाएं त्रिपुरा में भले सुरक्षित नहीं होती थी, लेकिन अब वो काफी सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. वो सीपीआई (M) के समर्थन में नजर आये.
आगे हम एक दुकानदार से मिले जिन्होंने हमसे अपनी राय साझा की, उन्होंने कहा की मंडाई की स्थिति ठीक नहीं है. सीपीआई (M) की स्थिति यहाँ कमजोर दिख रही है.
फिर एक और दुकानदार से हमारी मुलाकात हुई, जिन्होंने कहा की वाम सरकार के समय में शांति है हालाँकि यहाँ रोजगार के कोई संभावनाएं नहीं हैं.
इस बीच प्रदीप भंडारी ने बताया की अगर लोग मौजूदा सरकार से खुश हैं तो वो वाम सरकार को वोट देंगे, कुछ लोग जो बदलाव चाहते हैं वो किसी दूसरी पार्टी की तरफ जा सकते हैं. उन्हें यहाँ सीपीआई (M) मजबूत दिखी. हालाँकि यहाँ जो वाम सरकार का समर्थक होता है उसे ही जमीन दी जाती हैं और व्यापर में सरकार द्वारा मदद की जाती है.
एक और व्यक्ति हमे मिले जिन्होंने सीपीआई(M) के जीतने के आसार बताये. उन्होंने कहा की पानी की समस्या नहीं है, शिक्षा संस्थान और चिकित्सा व्यवस्था भी ठीक है.
एक और व्यक्ति ने बताया की बीजेपी अभी नयी पार्टी है, सीपीआई (M) ही वापस से सत्ता में लौटने वाली है और रोजगार व्यवस्था भी ठीक है.

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Latest