आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों के निलंबन के बाद दिल्ली में उन 20 विधानसभाओं के उप-चुनाव कभी भी हो सकते है। जिसके बाद दिल्ली की जनता को एक बार फिर से मौका दिया जाएगा अपने जन प्रतिनिधि को चुनने का और जनता के मन की बात जानने का.
जन की बात टीम जा पहुॅंची कोंडली विधानसभा क्षेत्र में। जब जन की बात की टीम ने कोंडली क्षेत्र के लोगो से जानना शुरू किया कि क्या इन तीन सालों में उनके क्षेत्र का विकास किया गया है? क्या उनके द्वारा चुनी गई केजरीवाल सरकार ने अपने सभी वादों को पूरा किया है? तो हमें कोंडली से मिले-जुले जवाब मिले। कोंडली क्षेत्र के कुछ लोगो की मानें तो केजरीवाल सरकार ने अपने सभी वादों को पूरा किया है, उनके द्वारा की गई बिजली और पानी की माफी का फायदा उन्हें मिला है। जबकि कुछ क्षेत्रवासियों का मानना है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने वादों के मुताबिक कुछ भी नही किया है। क्षेत्र के लोगो से बातचीत के दौरान जन की बात टीम ने जाना कि जनता को अरविंद केजरीवाल से उतनी दिक्कतें नही है जितनी उन्हें अपने विधायक से है। लोगो का कहना था कि उन्होने अपने जन प्रतिनिधि को इन तीन सालों में एक बार भी जनता के हालातों का जायजा लेते हुए नही देखा।
क्षेत्र के लोगो ने तो यहाॅं तक कह दिया कि अगर अरविंद केजरीवाल आने वाले उप-चुनाव में कोंडली के विधायक पद के प्रत्याशी को बदल देते हैं तो उनका वोट आम आदमी पार्टी को ही जाएगा। जन की बात टीम अभी जनता से बात कर ही रही थी कि चौथी क्लास में पढ़ने वाला एक छोटा सा बच्चा आकर हमें बताता है अपने क्षेत्र की दिक्कतें, पूछने पर उसने बताया कि ‘‘पार्क के टाॅयलेट की सफाई नही होती है, यहाॅं पर लोग कही भी पेशाब कर देते हैं। पार्क के आसपास लोग नशा करते हैं‘‘ सोचने वाली बात तो ये है कि छोटा सा बच्चा अपने क्षेत्र की दिक्कतों को देख रहा है और उन्हें खत्म करने के लिए आवाज भी उठा रहा है। लेकिन कोंडली क्षेत्र के विधायक जी शायद ये सब सोचने और समझने की कोशिश ही नही करते है क्योकि अगर एक 10 साल के बच्चें को ये सब परेशानियाॅं दिख रही है तो उन्हे तो दिखना लाज़मी सी बात है।