Voice Of The People

मिलिए कोरोना वारियर अल्पेश जी से,प्रदीप भंडारी ने की विशेष बातचीत

नितेश दूबे,जन की बात
देशभर में इस वक्त कोरोना के कारण लॉक डाउन की स्थिति चल रही है। लेकिन इस वक्त कई ऐसे लोग सामने उभर कर आए हैं जिन्होंने जरूरतमंदों को राशन और खाना खिलाने का कार्य कर रहे हैं। इसी में से हैं गुजरात के अल्पेश जी जो कि एक कोरोना वारियर सिटीजन है और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए करीब 2500 लोगों को रोज राशन और सब्जियां पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
https://twitter.com/pradip103/status/1256613280673456128?s=19
कॉर्पोरेशन कि मदद से
अल्पेश जी एक गुलमोहर ग्रीन सोसाइटी क्लब भी चलाते हैं और अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की मदद से हर दिन 2500 लोगों को राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग लॉक डाउन के दौरान सो रहे थे, ऑनलाइन मूवी देख रहे थे। लेकिन हजारों लोग सड़कों पर पैदल चलने को मजबूर थे और भूखे रह रहे थे। इसलिए उन्होंने अहमदाबाद में ऑपरेशन की मदद से यह नेक काम करने का बीड़ा उठाया और क्वॉरेंटाइन हुए लोगों के लिए वेजिटेबल उपलब्ध करवाने की ठानी और अहमदाबाद में लोगों ने मदद की और डोनेशन भी मिले।
अल्पेश जी अपने साथियों की मदद से 1600 बैग म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के लोगों को देते हैं ताकि वह इस को वितरित करें। साथ ही 800 से 900 बैग गाड़ियों में रखकर जरूरतमंदों को देने का कार्य करते हैं।
लोकल लोगों की मदद से
आपको बता दें कि इस दौरान अल्पेश जी ने बताया कि इस नेक कार्य से दो लोगों को फायदा हो रहा है। एक तो जरूरतमंदों को उनका राशन मिल रहा दूसरा वहीं पर जो सब्जियां खरीदी जा रही है वह लोकल फार्मर से खरीदी जा रही हैं। यह फार्मर लॉक डाउन कि वजह से सब्जियां बेचने के लिए परेशान हो रहे थे। लेकिन अब अल्पेश जी अपने माध्यम से इनसे सब्जियां डायरेक्ट खरीद रहे हैं और उनको उनके उचित दाम दे रहे हैं। जिससे किसानों का भी फायदा हो रहा है और जरूरतमंदों को भी मदद मिल रही है।
ईस्ट जोन में अधिक मामले
आपको बता दें कि अल्पेश जी से पूछा गया कि गुजरात में कोरोना के बढ़ने का कारण क्या है? इस पर उन्हेंनो बताया कि गुजरात में कोरोना की स्थिति ठीक है लेकिन अहमदाबाद में चिंताजनक है। अहमदाबाद तीन भागों में बटा है। ईस्ट जोन ,वेस्ट जोन और साउथ जोन। सबसे ज्यादा मामले ईस्ट जोन से आए हैं जबकि अब वेस्ट जोन से भी मामले सामने आने लगे हैं।
3 मई तक करेंगे
आपको बता दें कि इस दौरान अल्पेश जी ने बताया कि वह इस कार्य को 3 मई तक करेंगे। क्योंकि उनके लोगों को कुछ दिन के लिए ब्रेक भी चाहिए और वेजिटेबल वेंडर्स और लोगों को अहमदाबाद में कोरोना के लक्षण आने के बाद लोग थोड़ा सहम से गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फंड की कमी पड़ रही है लेकिन कुछ दिन बाद इस कार्य को फिर से शुरू किया जाएगा।
SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest