Voice Of The People

भारत चीन सीमा विवाद व हिंसक झड़प के बीच लेह पहुंचे पीएम मोदी, जवानों से करेंगे मुलाकात

भारत चीन सीमा विवाद के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सरप्राइज विजिट के साथ ले पहुंचे हैं इस बात का पहले से ही किसी को पूर्व अनुमान नहीं था। पीएम नरेंद्र मोदी यह जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढाएंगे।

आपको बता दें कि,15 जून को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प के दौरान कर्नल संतोष बाबू सहित 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

भारत चीन सीमा विवाद व हिंसक झड़प के बीच लेह पहुंचे पीएम मोदी, जवानों से करेंगे मुलाकात
भारत चीन सीमा विवाद व हिंसक झड़प के बीच लेह पहुंचे पीएम मोदी, जवानों से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सरप्राइज विजिट एकदम से सामने आई है। इसका पहले से ही किसी को पूर्व अनुमान नहीं था। कयास लगाए जा रहे हैं कि, इस विजिट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ा संदेश देने की कोशिश करेंगे ।साथ ही यह जवानों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य भी करेगी।

प्रधानमंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद हैं। आपको बता दें कि,पीएम मोदी सुबह-सुबह नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने सेना, वायुसेना और आईटीबीपी के अफसरों के साथ बातचीत की। सिन्धु नदी के तट पर 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह बेहद कठिन इलाकों में से एक है।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest