सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार रात को दीया जलाकर श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया गया था। आपको बता दें कि इस डिजिटल कैंडल प्रोटेस्ट में कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया। लगातार सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए सीबीआई की मांग हो रही है और अब यह मांग दिग्गज वकील सुब्रमण्यम स्वामी भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि अभी हाल ही में कंगना राणावत ने एक रिपब्लिक टीवी को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने राजीव मसाद, करण जोहर ,महेश भट्ट समेत कई बॉलीवुड के लोगों पर बड़े-बड़े आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने कंगना रनौत को मदद की पेशकश की। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस को एक पत्र लिखा और सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट को सील करने की मांग की। साथ ही साथ सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सुशांत सिंह राजपूत के मौत की सीबीआई जांच की मांग की और उन्होंने कहा कि उनके वकील ईश्करण भंडारी रनौत की टीम से संपर्क में है और जल्द ही इस मामले पर आगे बढ़ेंगे।
The first ever Digital Protest in World – #Candles4SSR
for CBI investigation to get Justice for Sushant Singh Rajput!Decided by all of us, during my Youtube Live yesterday has just crossed 1 million (10 lakh) tweets!
In just 4 hours!
सत्यमेव जयते 🙏
— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) July 22, 2020
Dear #SushantSinghRajput , I pray for peace to your soul and justice to your name… #Candle4SSR #candle4sushant @ishkarnBHANDARI pic.twitter.com/QSLVGP42fs
— richa anirudh (@richaanirudh) July 22, 2020
हुआ डिजिटल प्रोटेस्ट
इसी के साथ सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए वकील ईश्करण भंडारी ने एक डिजिटल कैंडल प्रोटेस्ट का आयोजन किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक #Candles4SSR पर दिया जलाकर अपने फोटो को ट्वीट करें और वह उसको रिट्वीट करेंगे। आपको बता दें कि इस डिजिटल प्रोटेस्ट में बड़ी हस्तियों ने हिस्सा भी लिया। क्रिकेटर मनोज तिवारी, अभिनेत्री कंगना रनौत और यहां तक कि खुद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी इस डिजिटल कैंडल प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया और सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सभी ने एक सुर में सीबीआई जांच की मांग की। बता दें कि ईशकरण भंडारी के अनुसार इस हैशटैग पर कल सिर्फ ट्विटर पर 12 लाख से अधिक ट्वीट हुए थे। जबकि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुल 20 लाख से अधिक पोस्ट इस डिजिटल कैंडल प्रोटेस्ट में हुए।
Public is Power!
World 1st Digital Protest is No1 trend with 1 million + tweets.#Candle4SSR pic.twitter.com/2wLsgFqN5n
— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) July 22, 2020
इसके साथ ही आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रेहा चक्रवर्ती ने 6 दिन पहले ही गृह मंत्री अमित शाह से इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। हालांकि उन्होंने इस डिजिटल कैंडल प्रोटेस्ट में हिस्सा नहीं लिया।