Voice Of The People

सुशांत पर “सुप्रीम फैसले” के बाद महाराष्ट्र डेप्युटी सीएम अजित पवार के बेटे पार्था पवार का ट्वीट, “सत्यमेव जयते”

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भी उथल-पुथल के संकेत मिलने लगे हैं। आपको बता दें कि आज ही 11:05 मिनट पर सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपना फैसला सुना दिया। सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया है। आपको बता दें कि बिहार सरकार ने सीबीआई जांच के लिए अनुरोध किया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने इसे मान लिया था। लेकिन इस जांच में महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती रोड़ा बन रही थी। यह लोग लगातार सीबीआई जांच का विरोध कर रहे थे लेकिन उसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट ने अब सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। जैसे-जैसे केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही थी, उसके बाद रिया चक्रवर्ती के भी बेतुके बयान सामने आ रहे थे। रिया चक्रवर्ती अपने वकील के माध्यम से लगातार सुशांत के परिवार को निशाना बना रही थी। लेकिन अब केस पूरी तरह सीबीआई को जा चुका है। साथ ही साथ सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी की है कि बिहार सरकार के एफआईआर सही है और अब महाराष्ट्र पुलिस को बिहार पुलिस का सहयोग भी करना होगा और सारे सबूत भी सीबीआई को सौंपने होंगे।

पार्था पवार का ट्वीट

जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया तुरंत लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने लगे। सोशल मीडिया पर लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई, इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार को लताड़ भी लगाई। लेकिन सबसे चौंकाने वाला ट्वीट था पार्था पवार का। आपको बता दें कि 11:48 पर पार्थ पवार ने ट्वीट किया “सत्यमेव जयते”। आपको बता दें कि पार्था पवार महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे हैं और अजीत पवार शरद पवार के भतीजे हैं। सवाल यह उठता है कि क्या पार्थ पवार का यह ट्वीट किसी राजनीतिक उथल-पुथल की ओर इशारा कर रहा है। सुशांत मामले पर शिवसेना के सहयोगी दल पूरी तरह से शिवसेना के साथ खड़े नहीं दिखे। महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता संजय निरुपम पहले ही लगातार मुंबई पुलिस और शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर निशाना साध रहे थे। इसके साथ ही कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी चुप्पी साधी हुई थी। एनसीपी नेताओं ने भी खुलकर कभी इस मुद्दे पर समर्थन नहीं किया है। कभी कभार जरूरत पड़ने पर जरूर सरकार के साथ खड़ी दिखी है। लेकिन अब पार्थ पवार का यह ट्वीट आगे राजनीति में क्या गुल खिलाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

SHARE

Must Read

Latest