अगर आप बिहार चुनाव के दौरान जमीनी हकीकत को जनता से रूबरू कराना चाहते हैं और तो आप जरूर देश की सबसे बड़ी सर्वे टीम के साथ जुड़ना चाहते होंगे, लेकिन अब इसकी डेडलाइन पूरी हो चुकी है।। आपको बता दें कि जन की बात की टीम ने बिहार चुनाव के लिए हायरिंग निकाली थी जिसके तहत 10 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आपको टीम के साथ अगर जुड़ना है तो आप दिए गए ईमेल पर अपनी सीवी भेज सकते थे। आपको बता दें कि जन की बात ईलक्शन टीम देश की सबसे बड़ी इलेक्शन टीम है और देश का सबसे बड़ा इलेक्शन सर्वे प्रस्तुत करेगा। आपको बता दें कि बिहार चुनाव शुरू हो चुका है और इलेक्शन की डेट भी आ चुकी है। बिहार चुनाव का पहला चरण 28 अक्टूबर को है लेकिन देश का सबसे बड़ी इलेक्शन सर्वे टीम बिहार चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है।
आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी इलेक्शन टीम के साथ जुड़ने के लिए 500 से अधिक युवाओं ने एप्लीकेशन भेजे हैं। आपको बता दें इन 500 में से हम 25 ऐसे युवाओं को छंटेंगे जो आपको बिहार की जमीनी हकीकत से रूबरू कराएंगे। तथा आपको इलेक्शन के नतीजों से पहले ही बताएंगे कि बिहार में इस वक्त किसकी हवा चल रही है और किसकी सरकार बनेगी। आपको बता दें कि बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और अब जन की बात और उसके संस्थापक प्रदीप भंडारी जल्द ही ग्राउंड पर उतरेंगे और आपको बिहार की जमीनी हकीकत से रूबरू कराएंगे।
Great job Pradeep bhandari ji,,,I would like to join with you..
Aja Shukla (ACTOR) Yoga
Teacher,dancer,kavi,
Sir I really want to join with Jan ki bat am 19year old girl but I also love to survey plzzz if any chance so plzz email sir